फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लगातार आलू की आमद मंडी में बढ़ रही है। भाव में गिरावट जारी है। किसान मायूस है, व्यापारी मण्डी में आलू की खरीददारी के दौरान किसानों से 54 किलो पैकेट में आलू तुला रहा है। खेत से मण्डी तक आलू लाने के बाद जब ५४ किलो भरा जाता है तो व्यापारी का कहना है कि उसमें ३-४ किलो मिट्टी होती है जिस कारण ५० किलो वाले पैकेट में ५४ किलो आलू लिया जाता है। बाहर के व्यापारियों ने ५४ किलो पैकेट में आलू पूरा न मिलने पर भाव में पैसे काटे है। जिससे किसानों में नाराजगी दिखी। किसानों ने अन्य किसान भाईयों से अपील की है कि मण्डी में खुला आलू ट्रलियों में भरकर लाये। सातनपुर मण्डी में मंगलवार को आलू की आमद १५० मोटर रही। सामान्य आलू २४१ रुपये पैकेट से ३२१ रुपये पैकेट बिका। खुला आलू ५०१ रुपये से ६२१ रुपये कुंटल की खरीददारी हुई। मण्डी में आलू की आमद बढऩे से बिक्री में भी इजाफा दिखा है। क्षेत्रीय व्यापारियों के अलावा बाहर के व्यापारी भी आलू की खरीददारी करके बाहर की मंडियों में आलू ले जा रहे है।