कमालगंज, समृद्धि न्यूज। व्यापार मंडल अध्यक्ष ध्रुव प्रकाश मिश्रा उर्फ नन्हीं पंडित के आह्वान पर कमालगंज के समस्त दुकानदारों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार जिसमें बांग्लादेश में दिन-दहाड़े हिन्दुओं के मन्दिर तोड़े जा रहे हैं, बहन, बेटियों, महिलाओं की अस्मत से खिलवाड़ किया जा रहाष उनके घरों में आग लगाई जा रही। सरेआम हिन्दू व्यापारियों की हत्याएं की जा रही हैं। उसके विरोध में आज नगर कमालगंज में सभी हिन्दू मुसलमान व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखकर विरोध जताया और मोदी सरकार से तुरन्त बांग्लादेश सरकार को कड़ा पत्र लिखकर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके जाने की मांग की है। व्यापारियों ने गंगा गली, मिठाई वाली गली, रेलवे रोड, तिराहे, चौराहे तक समस्त दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखकर व्यापार मंडल का सहयोग कर अपनी ताकत दिखाई। व्यापार मंडल महामंत्री अमित तिवारी, लल्ला गुप्ता, मोहसिन खान, निहाल अहमद, रवि गुप्ता, अमित कटियार, नूतन कटियार, दीपक सुनार, योगेंद्र दुबे, रोहित श्रीवास्तव, रिन्कू शर्मा, उमाकांत गुप्ता आदि ने विरोध में सहयोग किया।