फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। युवा व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री व नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्र्ेट को सौंपकर जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जसमई फीडर पर तैनात जेई हरिओम चौहान व टीजी-2 सुधीर शाक्य को जसमई फीडर से हटाने की मांग की गयी है। हरिओम चौहान हर समय भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं। उपभोक्ताओं को फर्जी बिजली चोरी का भय दिखाकर धन वसूली करते हैं। उपभोक्ताओं से चोरी के नाम पर डराकर मोटी रकम न मिलने पर उनके खिलाफ मुकदमा लिखाते हैं। राजस्व का नुकसान है। क्षेत्र में काफी समय से सेटिंग कर चहेते लोगों को बिजली चोरी कराते हैं और धन उगाही कर रहे हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ उपभोक्ता आवाज उठाते हैं तो झूठे मुकदमा लिखवाने की धमकी दी जाती है। युवा उद्योग व्यापार मंडल मांग करता है कि जेई हरिओम चौहान व सुधीर शाक्य को हटाया जाये, नहीं तो व्यापार मंडल धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर राजू भारद्वाज, राजेंद्र, निर्मल गुप्ता मौजूद रहे।