संडे मार्केट के दुकानदारों की समस्या को लेकर डीएम व ईओ से मिले व्यापारी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रविवार के दिन नेहरू रोड पर लगने वाले संडे मार्केट को वहां पर न लगाने के निर्देश होने के कारण पिछले दो-तीन रविवारों से फुटपाथ पर व्यापार करने वाले व्यापारी भाई अपनी दुकाने नहीं लगा पा रहे हैं। जिसके कारण से लगभग 500 से अधिक फुटपाथ व्यापारियों को बहुत दिक्कत हो रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, साथ ही नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी को उनकी समस्याओं के बारे में अवगत कराया और स्थाई समाधान कराए जाने के लिए व्यापारी की ओर से उनकी समस्याओं को बताया। अधिकारियों ने भी समस्या को समझते हुए शीघ्र ही उचित एवं स्थाई निदान की बात कही। फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि फुटपाथ व पटरी व्यापारियों के साथ में किसी भी प्रकार का कोई भी उत्पीडऩ नहीं होने दिया जायेगा। जिला प्रशासन को इनके लिए सही हल निकालना होगा, ताकि इन व्यापारियों का और उनके परिवारों का भरण पोषण हो सके। फुटपाथ व्यापारियों से बहुत बड़ी मात्रा में वह लोग कपड़े खरीदते हैं जो की शोरूम या दुकानों से नहीं ले पाते हैं। ऐसी स्थिति में बहुत सी जनता कम पैसों में कपड़े खरीद कर अपने परिवारों के बच्चों और खुद को ढक पाती है। भइयन मिश्रा ने बताया कि फर्रुखाबाद विकास मंच इस लड़ाई में उनके साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा है। इस मौके पर संडे मार्केट के व्यापारी अश्वनी कश्यप, सरताज, नरेन्द्र, श्यामू, नदीम, दिलशाद, आमिर, संदीप शुक्ला, रामू, विमल, अंश पटवा, नितिन गुप्ता, केशव, सचिन, अमान,अखिलेश, राजू, नौशाद, टिल्लू, शाहरुख, नेहाल, आसिफ, वसी, सचिन अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *