कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने चार सूत्रीय ज्ञापन नगर पालिका अध्यक्ष डा0 शरद गंगवार को सौंपा। जिसमें कहा कि शासनादेश में जो सडक़ के चार वर्ग दिए गये, उसमे सबसे कम वर्ग की सडक 9 से 12 मीटर की चौड़ाई दर्शायी गई है, उसमे नगर पालिका की कोई भी सडक इस मानक में नहीं आती है। शासनादेश किसी भी नगर पंचायत व नगर पालिका में लागू नहीं किया गया है। पिछले कार्यकाल में नया टैक्स लगाये जाने का विरोध किया था। जिसमें आश्वसन मिला था कि दूसरा कोई भी टैक्स लागू नहीं किया जायेगा। पिछली बोर्ड की बैठक में सभासदों द्वारा इसका विरोध किये जाने के कारण इसको रोक दिया गया था। लेकिन अधिकारी फिर से इसे लागू करने का प्रयास कर रहे है। जिसे लागू न किया जाये, आदि मांगें शामिल है। इस दौरान जिलाध्यक्ष रोहित गोयल, जिला महामंत्री सत्य नारायण वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष अनुराधा दुबे, शिव बालक शर्मा, उमेश गुप्ता, अंकित अग्रवाल, रोहित गुप्ता, मुकेश गंगवार, मयंक दुबे आदि व्यापारी मौजूद रहे।