वाहन निर्धारित लेन में ही चलाएं: यातायात प्रभारी

दो वाहनों की काली फिल्म उतरवाई गई
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत चालकों को ओवरलोडिंग कर वाहन न चलाने, गलत नंबर प्लेट लगाकर वाहन न चलाने, बिना एचएसआरपी लगे वाहन न चलाने तथा रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप के बारे में जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त चालकों को लेन ड्राइविंग के बारे में जागरूक किया गया।
चालकों को संबोधित करते हुए यातायात प्रभारी रजनेश कुमार द्वारा सभी से निर्धारित लेन में वाहन चलाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि शहरों में जाम की स्थिति अक्सर निर्धारित लेन में वाहन न चलाने के कारण उत्पन्न होती है। अपने वाहन को मार्ग पर खड़ा न करें इससे जाम भी लगता है और दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाती है। चालकों को संबोधित करते हुए एआरटीओ प्रशासन वी0एन0 चौधरी ने सभी से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि आप सावधानी से वाहन चलाएंगे तो वाहन सीमित गति में चलेगा और आप मार्ग पर आने वाले अचानक अवरोध से होने वाले दुर्घटना से बच पाएंगे। रात्रि में दुर्घटना का एक मुख्य कारण चालकों के द्वारा हेडलाइट का समुचित प्रयोग न करना भी है। अधिकतर चालक हेडलाइट को हाई बीम पर करके वाहन चलाते हैं जिससे सामने आने वाले वाहन को मार्ग स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं पड़ता है। अत: मार्ग पर जब कोई अन्य वाहन आपकी और आ रहा हो तो अपने वाहन की हेडलाइट को लो बीम पर कर लेना चाहिए ताकि सामने वाले वाहन को मार्ग स्पष्ट दिख सके। वहीं एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा सभी से सुरक्षित रहने की अपील की गई तथा किसी भी स्थिति में यात्री अथवा माल वाहन में ओवरलोडिंग न करने का निर्देश दिया गया। एआरटीओ प्रवर्तन तथा यातायात प्रभारी द्वारा नगर तथा राजेपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें एचएसआरपी बिना लगे 3 वाहनों को चालान तथा 2 वाहनों को थाना राजेपुर में सीज किया गया। इसके अतिरिक्त उचित रिफ्लेक्टिव टेप न लगे हुए 3 वाहनों को भी चालान किया गया है। दो निजी वाहनों को रोक कर जांच करने पर पाया गया कि उनके शीशे पर काली फिल्म लगी हुई थी। दोनों वाहनों को चालान किया गया तथा उनमें लगी काली फिल्म को मौके पर ही उतरवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *