तेज आवाज में गाने बजाने वाले ई-रिक्शा/टेंपुओं पर पुलिस की नजर टेढ़ी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अनियमिततायें मिलने पर करीब २१ गाडिय़ों का चालान कर दिया। पुलिस की इस कार्यवाही से वाहन चालकों में हडक़ंप की स्थिति देखने को मिली।
जानकारी के अनुसार ट्रैफिक इंचार्ज सत्येन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबिल मोहित, हेड कांस्टेबिल आरिफ ने पांचाल घाट, लालगेट तथा सेंट्रल जेल चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आठ ई-रिक्शा, आठ टेंपो के अलावा कार व मोटर साइकिलों समेत २१ वाहनों का चालान किया। यातायात पुलिस ने टेंपो चालकों व सख्त हिदायत दी कि वह डेग मशीन से गाने नहीं बजायेंगे। यदि कोई डेग मशीन से गाना बजाते मिला, तो उसका तुरंत चालान किया जायेगा। चेकिंग के दौरान कई प्राइवेट वाहनों में हूटर लगा मिला, तो उनका भी चालान किया गया। यातायात पुलिस ने कहा कि कोई भी दुपहिया वाहन चालक बगैर हेलमेट, बगैर कागजात तथा तीन सवार बैठाकर वाहन चलाते मिला, तो उस पर भी कार्यवाही की जायेगी। यातायात के नियमों का सभी को पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगी हुई हैं। सभी वाहन चालक ट्रैफिक लाइटों के अनुसार ही अपने-अपने वाहन चलायें। पुलिस के चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हडक़ंप की स्थिति देखने को मिली।
ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 21 वाहनों का किया चालान
