फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शुक्रवार को भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत गांव परतापुर, गलवार में डॉ0 विकास, डॉ0 भारती, डॉ0 पियूष के नेतृत्व में टीम ने २०२० बैच के छात्र-छात्राओं जिसमें अंकित मौर्या, तान्या, सौम्या आदि ने गांव के लोगों का शारीरिक परीक्षण कर उनकी प्रकृति सम्बन्धी सवाल पूछकर उनका प्रकृति परीक्षण किया। गांव अमेठी जदीद में डॉ0 आनन्द बाजपेयी, डॉ0 अरीब, डॉ0 समर्पिता ने गांव वालों को दिनचर्या एवं ऋतुचर्या के नियम बताकर स्वस्थ्य रहने के तरीके बताये तथा बैच २०२३ के छात्र-छात्राओं गौरव, अदिति, श्वेता, चंदन आदि गांव वालों ने प्रकृति परीक्षण किया। डॉ0 अरिमर्दन सिंह के नेतृत्व में के.डी. बालिका विद्यालय फर्रुखाबाद में २०२१ बैच के छात्र-छात्राओं जिनमें साकेत, निशा, अशिता, नितिन, मोहित आदि ने विद्यालय एवं आसपास के लोगों का प्रकृति परीक्षण किया। कार्यक्रम का संचालन एवं रुपरेखा कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ0 शीलू गुप्ता एवं प्रकृति परीक्षण नोडल अधिकारी डॉ0 मुकेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में हुआ।