Headlines

जन शिक्षण संस्थान द्वारा महिला दिवस पर प्रशिक्षुओं को किया गया सम्मानित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जन शिक्षण संस्थान द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। साथ ही महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। जन शिक्षण कार्यालय नगला दीना में बोर्ड की सदस्य मीना यादव व बिटाना चौहान एवं निदेशक नीरज पारीक ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मीना यादव ने कहा कि महिला हमारे समाज को सशक्त बनाने की नीव है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री के प्रयासों में जन शिक्षण संस्थान नींव के पत्थर जैसा कार्य कर रहा है। निदेशक नीरज पारीक ने महिलाओं को आत्मसम्मान से रहने व स्वरोजगार से जुडऩे का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्त होगी तो पूरा परिवार सशक्त होगा। जन शिक्षण संस्थान के द्वारा तमाम महिलाएं स्वरोजगार से जुडक़र अपना भविष्य संवार रही है। उपस्थित प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। संचालन कार्यक्रम अधिकारी मनोज मिश्रा ने किया। अनुदेशिकाओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। निदेशक नीरज पारीक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर मंजू शर्मा, पृथ्वीराज करन, सचिन शर्मा, कंचन कटियार, अर्चना वर्मा, रंजना, पारुल सैनी, पारुल कश्यप, कंचन कटियार, गीता, रेनू सिंह, पूजा शाक्य, नेहा, गुंजन शाक्य, राजेश्वरी, सपना शुक्ला, सपना यादव, पूजा गुप्ता, कीर्ति शर्मा, शशि वर्मा, आफताप जहां, अफशां, रंजना श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, संजना, श्वेता कौशल, रोशनी बानो आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *