शिविर में मूलभूत सिद्धांत एवं भौगोलिक स्थिति का दिया गया प्रशिक्षण

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय पाठशाला इंटर कालेज में चल रहे स्काउट गाइड कोर्स के दूसरे दिन वीपी-6 के साथ शुरु हुई। मुख्यायुक्त प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा एवं सचिव डा0 महेश चन्द्र राजपूत की देखरेख में चल रहे शिविर में दूसरे दिन जिला प्रशिक्षण आयुक्त जितेन्द्र कुमार यादव ने शिविर का निरीक्षण किया। द्वितीय दिवसीय एलओसी प्रशिक्षक रामपाल गिरी, कृष्ण कुमार, विपिन मिश्रा, सुनील द्विवेदी ने स्काउट का मूलभूत सिद्धांत परिचय एवं भौगोलिक स्थिति व पूरे विश्व में स्काउट के बारे में जानकारी दी। सभी प्रतिभागी व पूर्व मनोयोग के साथ शिविर में अध्ययन कर रहे है। प्रशिक्षकों का सहयोग देने के लिए डीटीसी गाइड भारती मिश्रा, एल्टी फ्लाक चमन शुक्ला, जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा, पुष्कर मिश्रा, कोआर्डिनेटर योगेश कुमार, वीना गौतम, पुष्पेन्द्र शर्मा ने अपना योगदान दिया।

भोजन के बाद एसटीए हुआ। झण्डा गीत सुनील द्विवेदी, प्रार्थना पुष्पा सिंह, राष्ट्रगान विपिन मिश्रा, प्रतिज्ञा कृष्ण कुमार ने सुना तथा उनकी कापियों को प्रतिभागियों को स्वयं करके सिखाया। सांध्य कालीन सत्र में कैम्प फायर का आयोजन हुआ। सभी प्रतिभागी एक दूसरे से अप्रेरित होकर शिविर में प्रतिभाग करते रहे। गाइड कमिश्नर प्रधानाचार्या इंदू मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में संतोष सरोज, राहुल मैसी, वृदांवन, संजय कुमार गौतम, सुनील कुमार, श्रवण कुमार मिश्रा, डा0 यशवंत सिंह, दर्शना शुक्ला, सीमा सिंह, शैलेन्द्र यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *