फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आवासन और शहरी मंत्रालय की ओर से नेशनल स्किल डेवलपमेंट के तहत निर्माण समिति के उन्नयन के लिए राष्ट्रीय पहल योजना निपुण के तहत कनफैडरेशन ऑफ रिपल एस्टेट डिवैलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा कंस्टक्शन लेबर की स्किल डेवलपमेंट की १० दिन की ट्रेनिंग करायी गयी। कौशल विकास के तहत निर्माण श्रमिकों को दी गयी। जो लेबर इस ट्रेनिंग में पास हुए उनको नेशनल स्किल डेवलपमेंट की तरफ से प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल मिशन क्लीनिंग गंगा के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर रमाकांत आर्य पाण्डेकर रहे। कार्यक्रम का संचालन सुषमा वर्मा ने किया। शहर के गणमान्य नागरिक व सिविल इंजीनियर दयाराम, राजीव, पंकज, सुशील ने सहयोग किया। प्रमाण पत्र से मजदूरों को २ लाख का मुफ्त बीमा व भविष्य में इस प्रमाण पत्र के आधार पर मजदूरी करने वाले लोगों को अन्य सरकारी सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। कौशल विकास का यह प्रमाण पत्र अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है। मजदूरों के लिए विदेशों में भी रोजगार के अवसर खुलेंगे। इस प्रमाण पत्र से बिना किसी गारन्टी के काम करने हेतु बैंक से लोन सुविधा भी उपलब्ध है। जिससे मजदूर अपना कोई भी छोटा मोटा रोजगार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं।