फर्रुखाबाद । प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय फर्रुखाबाद आलोक पाराशर के गोरखपुर स्थानांतरण पर परिवार न्यायालय कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया अपर प्रधान न्यायाधीश सुश्री शैली राय के निर्देशन में समस्त कर्मचारियों द्वारा पाराशर व उनकी पत्नी का माल्यार्पण माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर परिवार न्यायालय के पेशकार आसाराम योगेंद्र लोकेंद्र भूपेंद्र लिपिक मुन्ना बाबू हेमू संतोष वर्मा शिवम बा काउंसलर दीपक कुमार मनीष कुमार कश्यप मौजूद रहे सभी ने प्रधान न्यायाधीश रहे आलोक पाराशर की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की पाराशर ने कर्मचारियों को किए गए अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने कभी भी न्यायालय के कर्मचारी को अपना स्टाफ न समझ परिवार के रूप में समझा और उनका हर प्रकार का सहयोग दिया उन्होंने सभी का आभार व्यक्तित्व करते हुए कहा कि हम सभी को एक अच्छा इंसान बनना चाहिए लाखों लोग न्याय की आस में न्यायालय आते हैं हमको उनकी आशाओं को के अनुरूप कार्य करना चाहिए जिससे समाज में न्यायालय की गरिमा बनी रहे।