फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने तीन थानाध्यक्षों के तबादले किए हैं। थाना कादरी गेट के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला को न्यायालय सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया। न्यायालय सुरक्षा प्रभारी अवध नरायन पांडे को थाना कादरीगेट का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया। कोतवाली फर्रुखाबाद के प्रभारी निरीक्षक भोलेंद्र चतुर्वेदी को थाना जहानगंज का प्रभारी बनाया गया। थानाध्यक्ष जहानगंज उप निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा की कोतवाली फर्रुखाबाद में थानाध्यक्ष पद पर तैनाती की गई।