पूरा ब्लॉक मुख्यालय पर बड़ी संख्या में मौजूद जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक,दिए निर्देश
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। आगामी 30 दिसंबर को श्री रामनगरी में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है।इन कार्यक्रमों को लेकर बुधवार को पूरा ब्लॉक मुख्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं,पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठक आयोजित की गई।प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई
इस बैठक में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता,महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव,पूरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता शिवेंद्र सिंह,बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।बैठक में मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री श्री सिंह ने बड़ी संख्या में मौजूद जनप्रतिनिधियों,पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को रामनगरी में आयोजित होने वाले इन विशाल कार्यक्रमों में लेकर पूरी तन्मयता के साथ जुट जाने के दिशा निर्देश दिए।मुख्य अतिथि श्री सिंह ने नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता,महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव व पूरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों में अयोध्या विधानसभा से भारी संख्या में आम जनमानस को सुलभता पूर्वक पहुंचाने का दायित्व सौंपते हुए जिले के आम जनमानस से प्रस्तावित रोड शो के साथ जनसभा स्थल पर पहुंचने की अपील की तथा जिम्मेदार संगठन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि सभी लोग अपनी-अपनी ग्राम सभा से भारी संख्या में लोगों को सकुशल रूप से ले जाने तथा उन्हें वापस पंहुचाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।इस बैठक के बाद पूरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह की ओर से भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अलग से बैठक कर तैयारी की समीक्षा की गई तथा अगले चौबीस घंटे के अंदर निर्देशित योजना की पुख्ता तैयारी की रूपरेखा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।