परिजनों ने रुपये के लेनदेन में जहर देकर हत्या करने का लगाया आरोप
सीओ सिटी ने मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन देकर खुलवाया जाम
पत्नी ने विजय गुप्ता, रितेश गुप्ता के खिलाफ पुलिस को नामदर्ज दी तहरीर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रांसपोर्टर की मौत हो गई। परिजनों ने रूपये के लेनदेन में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर कार्यवाही करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के पक्कापुल नाला सिम्तसुमाल निवासी 50 वर्षीय रणवीर सिंह उर्फ गुड्डू ठाकुर ट्रांसपोर्ट का काम करता था। रणवीर की पत्नी भावना ने बताया कि रविवार साम 6 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति घर के पास बेहोशी हालत में छोड़ गया था। अस्पताल ले जाते समय रणवीर ने पत्नी को बताया कि शिवम गुप्ता ने 5 माह पूर्व 6 लाख रूपये लिए थे। वापस मांगे तो विजय गुप्ता, रितेश गुप्ता पुत्रगण मुन्ना लाल कुछ अज्ञात निवासी चमचा वाली गली शहर कोतवाली ने कोल्ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया है। अस्पताल में कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। पत्नी ने बताया कि पुत्री सोमी, पुत्र मोनू, विट्टू कृष्णा है। पत्नी ने थाने में आरोपियों के खिलाफ नामदर्ज तहरीर दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद कार्यवाही करने की बात कही है। पोस्टमार्टम के बाद भी मुकदमा दर्ज न होने पर परिजनों ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का लगाया अरोप लगाया। जिस पर मृतक के परिजन शव को पुलिस अधीक्षक ऑफिस लेकर पहुंचे। जहां शव रखकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी प्रदीप कुमार से परिजनों ने मुकदमा दर्ज करने की मांग उठायी। जिस पर सीओ सिटी ने मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया। तब परिजनों ने पुलिस अधीक्षक ऑफिस के गेट से शव को हटाया।