फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एथलेक्टिस एसोसिएशन के सचिव योगेश शुक्ला ने बताया कि अन्डर-20 यूपी स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के लिए टीम चयन हेतु ट्रायल अप्रैल 3 सुबह 9:30 बजे से स्पोस्ट्र्स स्टेडियम फतेहगढ़ में होगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक खिलाड़ी अपनी आयु प्रमाण पत्र की छाया प्रति व मार्कशीट की छायाप्रति लेकर निर्धारित समय पर फतेहगढ़ स्थित स्पोस्ट्र्स स्टेडियम में अपना रजिस्टे्रशन करा सकते है।
एथलेक्टिस खिलाडिय़ों का ट्रायल 3 अप्रैल को.
