नगर में तिरंगा लेकर निकाली यात्रा, व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष तथा डॉक्टर जितेंद्र यादव टीम ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष तथा डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव की टीम ने कस्बा नवाबगंज चौराहे से लेकर तिरंगा झंडा लेकर यात्रा निकाली। इस दौरान विचार व्यक्त करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर दलित, पिछड़े व शोषितों के मसीहा थे। उन्होंने हमेशा दबे, कुचले व असहाय लोगों की आवाज को बुलंद किया। ऐसा समता मूलक समाज के प्रणेता, संविधान शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर हम उन्हें नमन करते हैं। सभी ने ग्राम सिरमौर बांगर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा बाबा साहब को नमन किया। लोगों ने बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर उनके संविधान के अनुसार चलने की बात कही। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान, नवरंग सिंह यादव, विजेंद्र सिंह यादव प्रधान, आफाक अली खान, इमरान खान, फारूक अली, बादल मंसूरी, पूर्व प्रधान जाहर सिंह यादव, जमील खान, मोबीन खान, साबिर खान, सिद्धू खान, वली मोहम्मद, कल्लू तथा जामा मस्जिद नवाबगंज के इमाम, नया गनीपुर मस्जिद के इमाम के अलावा कई लोग मौजूद रहे।वहीं दूसरी ओर कस्बा नवाबगंज स्थित चौराहे से डॉक्टर बी0आर0 अंबेडकर जयंती समिति के लोगों ने सिरमौरा बांगर में पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया तथा बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर धर्मेंद्र शाक्य पूर्व प्रत्याशी नगर पंचायत नवाबगंज, अजय पाल सिंह, ज्ञानदीप सिंह, किसान यूनियन के नेता सत्यवान झा, अतुल कठेरिया, अमन गौतम, अनुराग गौतम, अरविंद गौतम, कौशल कुमार, बीनू ट्रेलर, नगला जोधा निवासी बेचेलाल, बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह जाटव, विनोद कुमार, जागेश्वर दयाल, आकाश गौतम, अभिषेक सागर, पंकज गौतम, सभासद अनिल शाह, सभासद कुलदीप राजपत, सभासद बादल खाँ, रामवीर ठेकेदार, अतुल कठेरिया, वृंदावन गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं पीआरबी 2659 के जवानों ने भी वहां पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनको नमन किया तथा उनके पदचिन्हों पर चलने की बात कही।