1971 के शहीदों को दीप जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बढ़पुर स्थित जीवीए अकेडमी एंड कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पर भारत पाक युद्ध 1971 में शहीद हुए जनपद के 31 जवानों को शहीद रघुनाथशरण की पुण्यतिथि पर 31 दीप जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम जीवीए गु्रप के संस्थापक विपिन अवस्थी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित एवं राज्य कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री प्रमोद दीक्षित ने कहा कि सरकार को शहीदों के बलिदान को भी पाठ्यक्रम में रखना चाहिए, ताकि लोगों को यह जानकारी हो कि कौन सा युद्ध कब हुआ और कितने जवान वीरगति को प्राप्त हुए। विपिन अवस्थी ने कहा कि हमारे लिए आज का दिन गर्व का है और मैं सौभाग्यशाली हूं जो देश के इन वीर जवानों का कार्यक्रम आयोजित कर रहा हूं। तथा अवस्थी ने सभी बच्चों को दो मिनिट का मौन धारण करवा कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।
गंगा समग्र के प्रचार प्रसार प्रमुख सुनील गुप्ता ने कहा कि शहीदों की प्रतिमा हमारे शहर में लगनी चाहिए। शिखा मिश्रा ने एवं पिंकी कटियार ने कहा कि की समस्त विद्यालयों में सभी छात्र-छात्राओं को देश के शहीदों के प्रति जागरूक कर देश सेवा की भावना हो ऐसा अभियान चलाया जाए। स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता शुभम त्रिपाठी देवी संबोधन किया। जिलाध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने कहा कि प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम जिले में भिन्न-भिन्न जगह होता है, ताकि हमें जनपद के जवानों को बलिदान की गाथा याद रहे। उनके इस बलिदान को बुलाया नहीं जा सकता। संस्थापक विपिन अवस्थी ने छात्र-छात्राओं को वीर रस की कविताएं सुनाकर उद्घोष किया एवं वंदे मातरम, भारत माता की जय, शहीद सैनिक अमर रहे आदि के नारे लगाए गए। इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में शिवम मिश्रा, अभिषेक कटियार, दीपू चतुर्वेदी, राहुल वर्मा, अंशुल मिश्रा, विशाल राजपूत, रिषभ राजपूत, पृथ्वीराज, दिव्यांशु, सुहाना दीक्षित, जया सिंह, प्रगति अहमिहोत्री, कशिश दीक्षित, अमन, नारायन, सुबीन, अनमोल ठाकुर, हिमांशु मिश्रा आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *