अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आरटीओ अयोध्या ॠतु सिंह सहित कई अन्य महिला विभूतियों को ब्रह्मा कुमारीज द्वारा किया गया सम्मानित।
अमिताभ श्रीवास्तव।
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। शुक्रवार को ब्रह्मा कुमारीज जानकीपुरम द्वारा भव्य महाशिवरात्रि मेले का आयोजन किया गया जिसमे द्वादश ज्योतिर्लिंग अमरनाथ की गुफा और चैतन्य देवियों को झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।इसके साथ ही विशेष मेले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में आरटीओ अयोध्या ऋतु सिंह मौजूद रही।इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारीस जानकी पुरम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की महिला विभूतियों को उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया जिसमें आर.टी.ओ अयोध्या सुश्री सिंह,लखनऊ विश्वविद्यालय की भूतपूर्व प्रोफेसर शशि शुक्ला व डॉ अमिता पांडेय प्रोफेसर किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर शशि शुक्ला सीएमएस की प्रिन्सिपल सुश्री ज्योति कश्यप व डॉ अमिता पांडेय प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज अध्यक्षा इन्रव्हील क्लब को शॉल मोमेंटो और बुके देकर सम्मानित किया गया।आरटीओ अयोध्या सुश्री सिंह ने सभा को महिला सशक्तिकरण की परिभाषा बताते हुये कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में स्वतंत्र निर्णय लेने के अधिकार को ही महिला सशक्तिकरण कहते हैं चाहे वह सामाजिक आर्थिक पारिवारिक या राजनीतिक निर्णय हो।अपने संबोधन में उन्होंने एक सुखद और श्रेष्ठ समाज में महिला की महत्ता को समझाया।उन्होंने अपने जीवन के कई अनुभवों को भी साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्हें सत्य की शक्ति से अपने सरकारी दायित्वों को निडरता से निभाने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अपनी ड्यूटी अथक परिश्रम से निभाने के साथ ही उन्हें नेशनल मास्टर्स गेम्स में गोल्ड और सिल्वर मेडल मिला क्यूंकि स्पोर्ट्स मानसिक बल को बढ़ाते हैं और सिस्टर शिवानी की शिक्षा से वे नियम और जनकल्याण का तालमेल बनाए रखती है।उन्होंने बेटियों की शिक्षा और लक्ष्य निर्धारण पर भी बल दिया। ब्रह्मा कुमारीज सेंटर इनचार्ज सीनियर राजयोग टीचर सुमन दीदी ने बताया कि समाज के प्रति कर्त्तव्य निभाते हुए अपने कर्म करते रहना चाहिए।इस दौरान उन्होने पुरस्कृत महिलाओं की सराहना भी की।डॉ अमिता पांडेय ने महिलाओं के स्वास्थ्य के महत्व पर बल दिया और श्रीमती ज्योति कश्यप ने शिक्षा से विकास कि बात की।ब्रह्मा कुमारीज संस्था महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल है।यह ऐसी संस्था है जो महिलाओं द्वारा संचालित की जाती है और मानव सेवा में लगी हैं।प्रदर्शनी और मेले में हजारों की संख्या में लोगों ने झांकियों और विचार गोष्ठी का आनंद उठाया वहीं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी।कार्यक्रम का संचालन सुश्री स्नेह बहन ने किया जबकि सुश्री रूचि जैन मैनेजर एसबीआई और धीरज भाई निर्मला बहन ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभायी।