फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रास्ते में युवती की अचानक तबियत बिगड़ जाने से वह अचेत होकर गिर पड़ी। वहां मौजूद टीएसआई रजनेश कुमार ने उसकी सहायता की और उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया व उसके परिजनों को सूचना दी।
फतेहगढ़ चौराह के निकट स्थित प्रतीक्षालय के निकट नोनमगंज निवासी एक युवती बैठी हुई थी। अचानक उसकी तबियत खराब हो गई और वह वहीं पर गिरकर अचेत हो गई। फतेहगढ़ चौराहे पर तैनात टीएसआई रजनेश कुमार ने देखा तो वह वाहन चेकिंग का कार्य छोड़कर वहां पहुंच गये और उपचार के लिए अपने सरकारी वाहन से लोहिया अस्पताल ले गये। जहां उन्होंने दूर भाष के जरिए युवती के परिजनों को सूचना दी। परिजन अस्पताल पहुंच गये और टीएसआई के मानवतावादी दृष्टिकोण कीजमकर प्रसंशा की और उनका आभार जताया।