फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए देशी शराब की फुटकर दुकानों का ई-लाटरी के माध्यम से आवंटन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। राजेपुर स्थित दुकान पदमा के नाम, नीबकरोरी की दुकान रवींद्र के नाम, खिमसेपुर स्थित दुकान श्यामा देवी, धंसुआ बेवर रोड स्थित दुकान मनोज कुमार, बघौना स्थित दुकान मुनेश्वरी देवी शुक्ला, निसाई स्थित दुकान रंजना अवस्थी, ईमादपुर सोमवंशी की दुकान भोजराज चेतवानी, न्यामतपुर की दुकान जागेश्वर सिंह, भरतपुर की दुकान गीता तोमर, दारापुर की दुकान मुरारी लाल अवस्थी, महोई की दुकान सतेंद्र सिंह तोमर, बहादुरपुर की देशी शराब की दुकान विजय अग्रवाल के नाम आवंटित की गयी। वहीं अंग्रेजी शराब की कमालगंज स्थित दुकान शिवम, गैसिंगपुर स्थित दुकान मनोज कुमार, मदनपुर स्थित दुकान मयंक मित्तल, खिमसेपुर (ए) स्थित दुकान ध्रुव पाण्डेय, सिवारा खास की दुकान मुन्नी देवी, राजेंद्र नगर की दुकान किरन कान्ती, मेरापुर की दुकान विनोद कुमार तथा खिमसेपुर (बी) की अंग्रेजी शराब की दुकान पल्लवी गुप्ता के नाम आवंटित की गयी। वहीं बीयर की दुकानों में बढ़पुर स्थित दुकान विमल सिंह तथा राजेपुर स्थित बीयर की दुकान गीता तोमर के नाम आवंटित की गयी।