फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार अनिल कुमार पुत्र शिव कुमार जाटव निवासी ग्राम बीबीपुर थाना कमालगंज के प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियुक्तगणों द्वारा वादी के परिजनों व अन्य गाँव के लोगों के साथ जातिसूचक गाली-गलौज कर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया था। जिससे वादी के परिजनों व गाँव के लोग घायल हो गये थे। जिसके आधार पर थाना कमालगंज पर मु0अ0स0 56/2025 धारा 109/352/351(2)/351(3) बीएनएस 3(1)ध/3(2)वीए एससी/एसटी एक्ट बनाम जितेन्द्र उर्फ पप्पू कटियार पुत्र रामेश्वर दयाल व शिवम कटियार, सोम कटियार पुत्रगण जितेन्द्र उर्फ पप्पू कटियार निवासीगण ग्राम बीबीपुर थाना कमालगंज के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तगण के कब्जे से तमंचा बरामद होने के कारण मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 ए एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण सोम कटियार उर्फ रितिक कटियार, अनुराग कटियार उर्फ शिवम को गिरफ्तार कर लिया है।
जानलेवा हमले में दो अभियुक्त तमंचा सहित गिरफ्तार
