चुनार (मिर्जापुर) चुनार पुलिस ने दो चोरी कि बाइक के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे दैनिक अभियान के क्रम में सीओ चुनार मंजरी राव के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रविंद्र भूषण मौर्य के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र के उस्मानपुर से दो चोरी के मोटर साइकिल सुपर हीरो स्प्लेंडर व अपाचे बाइक के साथ लाल दरवाजा निवासी अभियुक्त नान्हक उर्फ गोविन्दा पुत्र मुन्नीलाल को अपाचे व प्रवीण उर्फ लालू उर्फ छोटक पुत्र विजय रावत के पास से हीरो स्प्लेंडर बाइक के साथ सोमवार को सायं करीब 5 बजे उस्मानपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तारी करने वाली टिम में चौकी प्रभारी उ०नि० उदय नरायण सिंह,उ०नि० नरेन्द्र कुमार यादव,हे०का० राजेन्द्र सिंह मौर्य,हे० का० इन्द्रबली राय
हे0का0 धनराज यादव, हे० का० वसीम मोहिउद्दीन,हो०गा० कैलाश नाथ थे।
चोरी की दो बाइक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
