अभियुक्त विमलेश जाटव भाजपा से बढ़पुर ब्लाक प्रमुख का पुत्र है
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में मऊदरवाजा पुलिस ने भाजपा से बढ़पुर ब्लाक प्रमुख के पुत्र सहित दो को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदवाजा क्षेत्र के एक गाँव निवासी 6 वर्षीय बालिका शौच के लिए गयी थी। इस दौरान उसके साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में पीडि़ता के पिता ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम रसीदपुर निवासी विमलेश जाटव पुत्र विशुनदयाल, अभय जाटव पुत्र लालाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में बताया कि थानाध्यक्ष अमित गंगवार और उनकी टीम ने दोनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में उन्होंने यह अपराध किया था। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था तथा थानाध्यक्ष को शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये थे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह, सीओ सिटी प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 7 दिन के अंदर मुकदमा में चार्जशीट लगा दी जाएगी। पुलिस न्यायालय में पैरवी कर दरिंदों को दो महीने में सजा दिलाने का प्रयास करेगी। बताते चलें कि अभियुक्त विमलेश जाटव भारतीय जनता पार्टी की बढ़पुर ब्लाक प्रमुख सावित्री देवी पुत्र है।