
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने आईपीएल सट्टा की खाईवाड़ी करते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के अन्तर्गत साहबगंज चौराहे के पास मोहल्ला गणेश प्रसाद में विशाल गुप्ता के घर से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आईपीएल सट्टा की खाईबाड़ी करते हुए दो व्यक्तियों को छापामार कर गिरफ्तार कर लिया व दो व्यक्ति फरार हो गये। जामा तलाशी लिये जाने पर पकड़े गये लोगों में से एक ने अपना नाम गौरव गुप्ता बताया उसके पास से 900 रुपये बरामद हुए। दूसरे ने अपना नाम विशाल गुप्ता बताया उसके पास से 800 रुपये बरामद हुए। दोनों ही मोबाइल पर आईपीएल सट्टा करा रहे थे। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।