फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कायमगंज के ग्राम भगौतीपुर में दो सहेलियों की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपी दीपक व पवन की लड़कियों से बातचीत होती थी, वह फोन पर लड़कियों को प्रताड़ित करते थे। पीडि़त पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।