मेरापुर, समृद्धि न्यूज। । लोडर की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।जनपद मैनपुरी थाना भोगांव क्षेत्र के गांव नगला मधु निवासी बाइक सवार अनिल कुमार 22 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार व रवेंद्र कुमार 50 वर्षीय पुत्र बाबूराम संकिसा तिराहा से भोगांव की तरफ जा रहे थे जब वह शाम 7 बजे संकिसा वर्मा मन्दिर के सामने से गुजर ही रहे थे कि तभी बेवर की तरफ से संकिसा की तरफ आ रहे अज्ञात लोडर चालक ने लापरवाही व तेजी से चलाते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक अनिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और रवेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
मेरापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल रवेंद्र को उपचार हेतु सीएचसी मोहम्मदाबाद भेज दिया।
जहां चिकित्सक ने रवेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया।
उपनिरीक्षक गंगा सिंह ने बताया कि दोनों शवों के पंचायतनामे की कार्यवाही की जा रही है।