हलिया (मिर्जापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हलिया ददरी मार्ग नादौलवा नाला के पास रविवार की शाम दो बाइको की आमने सामने भिड़ंत होने से बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगो को मण्डलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है। संतगगर थाना क्षेत्र के रामपुर अतरी गांव निवासी 18 वर्षीय नागेंद्र गुप्ता बाइक से पिपरा उमरिया गांव निवासी 35 वर्षीय साबित्री व 40 वर्षीय लीलावती को लेकर हलिया की तरफ आ रहा था की जैसे ही हलिया ददरी मार्ग नादौलवा नाला के पास पहुँचे की हलिया की तरफ से बाइक से जा रहे हलिया कस्बा निवासी 18 वर्षीय अरबाज की बाइक से आमने सामने भिड़ंत होने से दोनों बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा चिकित्सक विवेक खरे ने प्राथमिक उपचार करने के बाद नागेंद्र व लीलावती व अरबाज की हालत गंभीर देखकर मण्डलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है। इस संबंध में चिकित्सक विवेक खरे ने बताया की दो बाइको की आमने सामने भिड़ंत होने से दोनों बाइक सवार चार लोग घायल होकर उपचार के लिए आये थे प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगो की हालत गंभीर देखकर मण्डलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।