Headlines

दो कारों की आमने सामने भिड़ंत, पीछे से आ रहा टेंपो भी भिड़ा, एक की मौत

करीब एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल, घायलों को लोहिया भेजा गया
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। इटावा-बरेली हाईवे पर नन्दगांव के निकट दोपहर 12:30 बजे मोहम्मदाबाद की तरफ से आ रही कार संख्या यूपी 76एक्यू0508 तथा बेवर की तरफ से आ रही कार संख्या एमपी३६सी4438 में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। उसी समय मोहम्मदाबाद की तरफ से आ रहा टेंपो भी कारों से टकराकर पलट गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। टेंपो में सवार 50 वर्षीय दाउदपुर निवासी राधेश्याम उर्फ भूरे की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक राधेश्याम के शव को मोर्चरी भेज दिया।
मैनपुरी की तरफ से आ रही कार में घायल रविंद्र सिंह 50 वर्ष, उनका पुत्र 25 वर्षीय अभिषेक निवासी टीकमगढ़ मध्य प्रदेश तथा 50 वर्षीय कप्तान सिंह निवासी मघाऊ जनपद मैनपुरी सवार थे। ये लोग फर्रुखाबाद एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। दूसरी कार संख्या यूपी 76एक्यू०५०८ जो की मुरहास कन्हैया से मैनपुरी शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी। जिसमें 50 वर्षीय कार चालक बलवीर सिंह, उसका 40 वर्षीय भाई स्वदेश तथा स्वदेश की 28 वर्षीय पत्नी गौरी व 13 वर्षीय पुत्री आराध्या सवार थे। टेंपो में चालक दाउदपुर निवासी 40 वर्षीय सरोज, 48 वर्षीय भाई राधेश्याम, भाभी पप्पी, छोटा भाई मनोज व मनोज की पत्नी श्वेता, भाई स्वदेश व उसकी पत्नी गौरी, 6 वर्षीय अर्पित एवं दो वर्षीय शोभित, राधेश्याम की सास सुदामा पत्नी राम प्रकाश सवार थे। डॉक्टर ने घायल रवेंद्र, स्वदेश, कप्तान सिंह, शकुंतला देवी, आराध्या, गौरी तथा पप्पी को प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक राधेश्याम उर्फ भूरे चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसके दो पुत्र हैं। मृतक मजदूरी करता था। मृतक की मां श्यामला कुमारी पत्नी पप्पी का रो- रोकर बुरा हाल है। सात घायल के सीएचसी पहुंचते ही कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए। अस्पताल में केवल एक ही स्ट्रेचर मौजूद था। जिस कारण एक-एक करके घायलों को वार्ड में पहुंचाया गया। वहीं डॉक्टर के नाम पर केवल सनी मिश्रा ने अकेले ही सभी का उपचार किया। जानकारी होने पर पर मोहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे गये और घायलों को सीएचसी पहुंचाने में मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *