फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने पशु क्रूरता के मामले में डीसीएम चालक सहित दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने 43 मवेशी भरी पकड़ी थी डीसीएम
जानकारी के अनुसार अमृतपुर थाना पुलिस ने डीसीएम पकड़ी थी। जिसमें 43पशु भरे थे।
दो लिये गये थे हिरासत में
चौकी प्रभारी विमल कुमार ने डीसीएम कब्जे में लेकर दो को हिरासत में लिया था। चौकी प्रभारी ने सराय थाना सिकन्दरामऊ जिला हाथरस निवासी मोहसीन, चालक समीर मोहम्मद निवासी जिला शाहजहांपुर कटरा के खिलाफ खिलाफ पशु क्रूरता के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।