नातिन की हत्या कर लाश ठिकाने लगाने जाते समय सीसीटीवी में कैद हुई घटना
आज पुलिस ने ताला तोडक़र घर में की जांच पड़ताल, फॉरेंसिक टीम ने लिये नमूने
बुआ को हिरासत में लेकर पुलिस ने शुरु की पूछताछ, जल्द उठेगा घटना से पर्दा
फर्रुखाबाद/कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अपने परिवार के पांच लोगों की हत्या करने के मामले में तीन बीत जानेके बाद अब पुलिस सक्रिय हुई और जांच पड़ताल शुरु कर दी है। आज पुलिस ने घर में पड़े ताले को तोडक़र गहनता से जांच पड़ताल की और फॉरेसिंक टीम ने नमूने एकत्र किये। बताते चलें कि बिजेंद्र चौहान अपनी दो पुत्रियों, पत्नी व पुत्रवधू तथा नातिन की हत्या अब तक कर चुका है। नातिन की हत्या कर लाश को बाइक से ठिकाने लगाने के लिए ले जाते समय घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। जो काफी वायरल हुई। १ जनवरी को घटी घटना का वीडियो वायरल के तीन माह बाद अब पुलिस सक्रिय हुई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुन्हाई कूंचा निवासी बिजेंद्र चौहान एक तम्बाकू की गोदाम मे मुनीमी का कार्य करते हैं। विजेंद्र चौहान ने अपनी लड़कियों, पत्नी, लडक़े की पत्नी एवं अपनी १३ वर्षीय नातिन की दिनांक ०१.०३.२०२५ की बेरहमी से घर में हत्या कर रात २ बजकर ३३ मिनट पर अपने बड़े पुत्र एवं बहनोई को दिल्ली से बुलाकर नातिन को बाइक से ठिकाने लगाने के लिए ले जाते हुए घटना सीसीटीवी में कैद हो गए थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उसी दिन लडक़ी के मामा ने प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा को तहरीर दी थी। कई दिन बीत जाने के बाद कोई कार्रवाई न होने के कारण किशोरी के मामा ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से मुलाकात करके कठोर कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया था। किशोरी की हत्या की विवेचना कर रहे कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने अपनी निगरानी में फॉरेंसिक टीम को बुलाकर अपराधी के घर के का ताला तोड़ा। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और नमूने लिए तथा किशोरी की बुआ पारुल को गिरफ्तार करके सख्तीसे पूछताछ कर रही है। बड़ी संख्या में फोर्स के साथ घर की तलाशी ली गई। चर्चा के अनुसार विजेंद्र हत्यारा अपने घर में कई हत्याएं कर चुका है। पहले अपने दो लड़कियों को मार दिया। फिर अपनी पत्नी को जहर देकर मार दिया। इसके बाद लडक़े की बहू को आग के हवाले कर दिया और फिर अपनी नातिन १३ वर्षीय किशोरी को बेरहमी से मार डाला। पुलिस हरकत में आकर हत्यारों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर सीज कर घर में ताला डालकर सील कर दिया है, लेकिन अभी तक पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी है।
दो पुत्रियों, पत्नी, पुत्रवधू व नातिन की हत्या करने वाला हत्यारा फरार
