सीनियर में प्रथम हर्ष व द्वितीय विक्रम रहे
बच्चे खेलों में आगे बढक़र भी उच्च पदों पर नौकरियां प्राप्त कर सकते: विधायक नागेन्द्र सिंह
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। ताजपुर रोड स्थित एनएससी पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने विजेता हाउस एवं विद्यार्थियों को ट्राफी एवं मैडल देकर किया। खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यालय के चारों हाउस शिवाजी हाउस, टैगोर हाउस, विवेकानंद हाउस एवं सुभाष हाउस के मध्य विभिन्न खेल खेले गए। जिसमें वॉलीबॉल सीनियर बॉयज में सुभाष हाउस ने बाजी मारी, साथ ही खो-खो सीनियर बॉयज एवं गर्ल में टैगोर हाउस ने बाजी मारी। टग आफ वार सीनियर बॉयज एवं गर्ल में टैगोर हाउस एवं शिवाजी हाउस ने बाजी मारी, सीनियर में हर्ष राजपूत कक्षा 9वीं प्रथम एवं विक्रम राजपूत कक्षा 7वीं द्वितीय स्थान पर रहे। विधायक ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व के बारे में बताया और कहा कि बच्चे खेलों में आगे बढक़र भी उच्च पदों पर नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं। विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिंह चंदेल एवं प्रधानाचार्य अजय सिंह राठौर ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर खिमसेपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्पराज आदि लोग मौजूद रहे।