कायमगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड कायमगंज परिसर में शहीद दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 22 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा की। ब्लाक प्रमुख अनुराधा दुबे ने बताया की ब्लाक परिसर मे एक वर्ष में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जरूरतमन्दों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। भाजपा नगर अध्यक्ष देवेन्द्र दुबे, ब्लाक प्रमुख पति अरुण दुबे, नगर प्रचारक चन्द्रेश खजान्ची, प्रदीप दुबे, आसिफ मन्सूरी, धर्मेन्द्र ने भी रक्तदान किया। ब्लड बैंक टीम के डॉ0 शोहित कटियार, डॉ0 अमन ने शिविर का संचालन किया।
शहीद दिवस पर दो दर्जन ने लहू दान कर दिखायी मानवता
