आग लगने से दो दर्जन ग्रामीणों का भूसा व कंडा जलकर राख

*मशक्कत करने के बाद ग्रामीणों ने जानवरों को लपटों से बचाया
कंपिल, समृद्धि न्यूज।
अज्ञात कारणों से आबादी की जगह में आग लग गयी। दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों का भारी मात्रा में भूसा व कंडे जलकर राख हो गए। ग्रामीणों काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
क्षेत्र के गांव बिराहिमपुर निरोत्तमपुर में आबादी की खाली जगह पड़ी है। आबादी में ग्रामीणों के कंडे व भूसे के ढेर लगे हैं। कुछ ग्रामीणों के जानवर भी बंधे रहते हैं। गुरूवार दोपहर गांव निवासी शेर सिंह के कंडे के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। तेज हवा चलने के कारण थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपेट में आने से मनोज एसर्वेश, उदयवीर, आकाश, गिरीश, राजपाल, रामकिशन, राकेश, विजयपाल सहित दो दर्जन से अधिक लोगों भूसा व उपले जलकर नष्ट हो गए। जिससे ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने जानवरों को आग की लपटों से बाहर निकाला। शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने हैंडपंप आदि से आग पर पानी डालकर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *