स्वास्थ्य शिविर में दो सौ मरीजों ने करायी सुगर, ब्लड प्रेशर, खून आदि की जांच

कंपिल, समृद्धि न्यूज। नगर के अस्पताल में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घघाटन समाजसेवी ने फीता काटकर किया। शिविर में सुगर, ब्लड प्रेसर, खून, हड्डी आदि रोगों की जाँच के बाद मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गयीं।
सोमवार सुवह वर्धमान जैन अस्पताल में विमलनाथ चेरिटेबल फाउंडेशन व विमलायतन ट्रस्ट के तत्वाधान में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। समाजसेवी पुखराज डागा ने फीता काटकर शिविर का उद्घघाटन किया। स्त्री एवं प्रसूति रोग डॉ किरन कुकरेसा, डॉ0 शशी नारंग, डॉ0 रुबी सिंह ने महिला मरीजों की जाँच कर दवाईयां दीं। डा0ॅ एम चोपड़ा, डॉ0 एमजेएस अनंद पित्त पेट यकृत रोग विशेषज्ञ ने मरीजों की जाँच कर दवाईयां विररित की। शिविर में लगभग 200 मरीजों की सुगर, ब्लड प्रेशर, खून, हड्डी आदि की जाँच की गयी। वही काफी संख्या में जुकाम, बुखार व खुजली के मरीज भी निकले। पुखराज डागा ने बताया कि हर माह आँखों के शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें मरीजों की आँखों के ऑपरेशन होंगे। उन्हें दवाईयां व चश्मे नि:शुल्क दिये जायेंगे। इस दौरान अटल बिहारी मिश्रा, हसनैन चौधरी, सचिन पांडेय, हिमांशु, कल्लू पांडेय, सनी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *