मृतक अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे, मचा कोहराम
पुलिस ने जांच कर शवों का पंचनामा भरकर पीएम हेतु भेजा
कायमगंज/कंपिल, समृद्धि न्यूज। कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खंदी में पलट गई। जिससे कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी कायमगंज भेज दिया। जहां दो युवकों को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही स्वजन बिलखने लगे। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।जानकारी के अनुसार जनपद एटा के मोहल्ला मयूर बिहार पीपल अड्डा निवासी सक्षम तोमर शनिवार दोपहर जनपद कासगंज के गांव बड़ौला स्थित अपनी ननिहाल में हो रहे सुंदर कांड पाठ में शामिल होने गया था। शनिवार सुबह सक्षम मामा के लडक़े २० वर्षीय प्रांजल राठौर व २३ वर्षीय अनमोल राठौर के साथ कार से एटा घर वापस जा रहे थे। जैसे ही वह कंपिल बार्डर स्थित गांव बघराई के निकट पहुंचे, तभी कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खंदी में पलट गई। जिससे सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकला। पुलिस ने तीनों घायल युवकों को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज भेज दिया। जहां डाक्टर ने सक्षम तोमर व प्रांजल राठौर को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पर स्वजन बिलखने लगे। अन्य घायलों को लोहिया रेफर किया गया। मृतक सक्षम व प्रांजल माता पिता के इकलौते पुत्र थे। मृतकों की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया शव पीएम हेतु भेज दिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
बेकाबू कार खंदी में पलटी, दो युवकों की मौत, एक घायल
