अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर बाइक सवार दो युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. अब इस हमले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जानकारी मुताबिक देर रात 12:35 के करीब यह हमला हुआ. जिस मंदिर पर यह हमला हुआ है, वह अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर है. हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा धमाका हुआ है। मोटरसाइकिल पर आए दो नौजवानों ने ग्रेनेड से हमला किया है। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मोटरसाइकिल पर दो नौजवान आते हैं, उनके हाथ में एक झंडा भी है। वह कुछ सेकंड खड़े होते हैं और कोई चीज फेंकते हैं। इसके बाद जैसे ही ये युवक मौके से भागते हैं, उसी दौरान एक बड़ा धमाका होता है।
ये मामला अमृतसर के खंडवाला इलाके का है। इसी जगह पर ग्रेनेड से हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, देर रात 12:35 बजे के करीब यह हमला हुआ है। हमले के तुरंत बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। जब यह हमला हुआ तो लोग अंदर सोए हुए थे। हालांकि गनीमत यह रही कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस की तरफ से सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह हमलावर कौन लोग थे और यह किस तरह का हमला था।
सीसीटीवी में क्या सामने आया
सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि 2 युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर रात के वक्त आते हैं। एक युवक बाइक पर ही बैठा रहता है और दूसरा युवक सड़क पर उतरता है। इस दौरान रोड पर सन्नाटा है और कोई दूसरा राहगीर वहां नहीं दिखाई दे रहा है। इसी दौरान ये दूसरा युवक ग्रेनेड फेंकता है और दौड़कर बाइक पर बैठकर वहां से निकल जाता है। इसके कुछ देर बाद ही धमाका हो जाता है। इस धमाके की आवाज इतनी तेज हुई कि आसपास के लोग भी उठ बैठे और सभी दहशत में हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। इस तरह की घटना से सभी लोग हैरान हैं।
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हमला, 5 घायल
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं पर हमला किया गया है. एक अज्ञात व्यक्ति ने पांच लोगों पर रॉड से हमला कर दिया, जिससे सभी घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी जुल्फान के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है.
पंजाब पुलिस के मुताबिक, घायलों में दो लोग मंदिर के सेवादार और तीन श्रद्धालु हैं. घायलों में बठिंडा के एक सिख युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका अमृतसर के श्री गुरु रामदास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में इलाज चल रहा है.