हरियाली तीज के पूर्व आगमन पर कृष्णादेवी बालिका पीजी कालेज में प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कृष्णा देवी बालिका पीजी कालेज लोहिया पुरम स्थित आवास विकास में गुरुवार को बी0ए0, बी0एस0सी0 की सभी छात्राओं ने हरियाली तीज पर्व आगमन के उपलक्ष्य में रेशम, मोती के धागों से रंग-बिरंगी चूडिय़ा सजाकर प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में सोनम, उमा मिश्रा, लक्ष्मी मिश्रा, भावना, प्रीती, रागिनी गुप्ता, आरवी यादव, नैना राजपूत, शिवांगी मिश्रा, शिवानी वर्मा, रिद्धी सिद्धी आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विभागाध्यक्ष डा0 शिल्पी वर्मा एवं समस्त अध्यापक, अध्यापिकाओं द्वारा प्रतियोगिता का प्रोत्साहन एवं उत्सावर्धन किया गया। निर्णायक कमेटी में प्राचार्य रीना कश्यप, निधि चौधरी, कंचन सारस्वत, डा0 दीप्ती सिंह ने उमा मिश्रा को प्रथम, सोनम को द्वितीय एवं रागिनी गुप्ता को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।