रोडवेज बस की टक्कर से मामा की मौत, भांजा घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस को लिया कब्जे में
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गॉव अमलैया मुकैरी निवासी कर्मवीर गंगवार उम्र 35 वर्षीय पुत्र महेन्द्र सिंह अपने मामा अखलेश गगवार उम्र 60 वर्षीय पुत्र प्रताप सिंह गंगवार निवासी किसरोली थाना शमसाबाद को साथ लेकर बाइक द्वारा कायमगंज बाजार करने आये थे। बाजार करके वापस घर लौटते समय जैसे ही वह फर्रुखावाद कायमगंज मार्ग टेड़ीकोन थाना कायमगंज के निकट पहुंचते, तभी रोडवेज बस ने टक्कर मारदी। जिससे बाइक सवार वृद्ध अखलेश गगंवार की मौंके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि भान्जा कर्मवीर घायल हो गया। घटना की सूचना पाते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, कस्बा चौकी इन्चार्ज नागेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक शमउद्दीन, उपनिरीक्षक प्रमोद यादव, कांस्टेबिल सिद्दू सिंह, कांस्टेबिल सचिन कुमार, कांस्टेबिल धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबिल राजेश शर्मा, कांस्टेबिल पुष्पेन्द्र ने घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच पड़ताल कर घायल कर्मवीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया। मृतक अखलेश के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौत की सूचना पर पत्नी गुड्डी देवी, बेटा विवेक, प्रयान्शू सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार ने पुलिस के साथ घेराबन्दी कर पुलगालिब पुलिया से रोडवेज बस संख्या-यू.पी.७८जेटी६७२२ दिल्ली फर्रुखाबाद डियो को पकडक़र चालक को हिरासत में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *