बेकाबू ट्रक ने ली युवक की जान

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सडक़ के किनारे खड़े युवक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के थाना कांठ धारादुहिया मजरा सिसौली निवासी 25 वर्षीय प्रभाकर उर्फ रजनेश पुत्र शिवपाल चेन्नई में गोलगप्पे बेचने का काम करता था। सुबह वह चेन्नई से आकर टेंपो से घर जा रहा था, तभी पांचाल घाट चौकी के लगभग 100 कदम दूर टेम्पों से उतरकर सामान खरीदने लगा। उसी दौरान शाहजहाँपुर की तरफ से आ रहे ट्रक नें उसे कुचल दिया। उसके ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ट्रक को थाने में खड़ा करा दिया। मृतक की शादी 23 नवम्बर 2023 को रूबी निवासी गढिय़ा रंगीन जनपद शाहजहाँपुर से हुई थी। मृतक चार भाईयों में तीसरे नम्बर का था। मां सुशीला तथा भाई सुरजीत, रणजीत, प्रशांत आदि का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *