फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार अंडर-19 जिला क्रिकेट टीम का गुरुवार को स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में प्रथम चरण के खिलाडिय़ों का ट्रायल किया गया। खिलाडिय़ों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ऑल चक्र में पहुंचने के लिए बैटिंग एवं बॉलिंग का प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के आधार पर 13 खिलाडिय़ों का चयन अगले फाइनल राउंड के लिए हुआ। क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मोहन लाल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को 30 खिलाडिय़ों का मध्य दो मैच खेलने के बाद 13 खिलाडिय़ों का 6 अपै्रल को चयन होगा। सभी खिलाड़ी स्टेडियम में 8 बजे फतेहगढ़ पहुंचे। जिससे उनका ट्रायल मैच पूर्ण हो सके।