फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रथम समर क्रिकेट के अन्तर्गत चौथे दिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडिय़ों को प्रशिक्षक उवैद कमल द्वारा बॉलिंग कर रहे खिलाडिय़ों को रन अप के बारे में जानकारी दी। क्रीज का बॉलर द्वारा किस प्रकार से इस्तेमाल किया जाता है। इनस्विंग एवं आउटस्विंग बॉल कर ग्रिप क्या होनी चाहिए। बॉलर के लिए कौन-कौन सी ड्रिल होनी चाहिए। स्पिनर को किन-किन बातों ध्यान रखना चाहिए और बैट्समैन को सही से बच कर बॉलिंग करनी चाहिए। इस प्रकार के बैट्समैन को पिच पर रनिंग करते समय, रन लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। विकेट कीपर को भी कीपिंग करने के लिए कौन-कौन सी ड्रिल अभ्यास के दौरान करनी चाहिए। ताकि विकेट कीपर आसानी से बाल पकड़ सकें और स्टम्प पर थ्रो कर सके। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडिय़ों को फिल्डिंग करते समय स्टम्प पर टारगेट थ्रो किस प्रकार करना चाहिए। खिलाडिय़ों ने प्रशिक्षक की बातों पर ध्यान दिया और अभ्यास किया। सचिव मोहन लाल अग्रवाल ने बताया कि खिलाडिय़ों को कैम्प के अंतिम दिन खिलाड़ी की ए गे्रड, बी गे्रड, सी गे्रड के सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे। अमित सक्सेना, चिराग अग्रवाल ने व्यवस्था संभाली।