मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने टी-शर्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव तेरा निवासी 21 वर्षीय सुमित पाल पुत्र जयपाल ने टी-शर्ट से कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार मृतक सुमित पाल बीती रात्रि अपने चाचा के साथ फोन पर मैच देख रहा था। मैच देखने के बाद वह ऊपर के कमरे में सोने चला गया। सुबह लगभग 5 बजे मृतक की दादी देवश्री सोकर उठी तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है। कमरे में अंदर झांककर देखा तो कुंडे में टी शर्ट के सहारे सुमित ने फांसी पर लटक रहा था। जिससे दादी की चीख निकल गयी। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में सुमित को फांसी से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। मृतक की मां सुनीता देवी, दादी देवश्री, पिता जयपाल, बड़ा भाई पंकज, शोभित, अंकित, अंचल आदि परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के चाचा प्रमिल ने पुलिस को फौती सूचना दी। सूचना पर एसआई मोहित मिश्रा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये और जांच पड़ताल की। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया।