जिले में ओवरलोडिंग समस्या को दूर करने के लिए चलाया जा रहा अभियान
कई मीटरों में शंट लगाकर 90 प्रतिशत कम किये जा रहे बिल, कार्यवाही के निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिले में ओवरलोडिंग की समस्या को दूर करने के लिए आगरा जोन व कानपुर से आयी टीम ने सिटी मजिस्टे्रट व पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र के कई मोहल्लो में छापेमारी की। इस दौरान ड्रोन कैमरा उड़ाकर दर्जनों घरों से बिजली चोरी पकड़ी। छापेमारी के दौरान रात्रि में लोगों में हड़कंप मच गया।
शनिवार की रात्रि नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव कानपुर के मुख्य अभियंता असलम शेर व आगरा के चीफ इंजीनियर व सचल दल के एई जितेन्द्र पाल, अधिशाषी अभियन्ता विवेक अस्थाना व पुलिस फोर्स के साथ शहर के मोहल्ला गंगा नगर, मोहल्ला मनिहारी, नाला मछरट्टा सहित कई मोहल्लों में विद्युत चोरी रोकने के लिए छापेमारी की। इस दौरान विजलेंस टीम ने ड्रोन कैमरा उड़ाकर दर्जनों घरों से बिजली चोरी पकड़ी। कई जगह मीटरों में गड़बड़ी मिलने पर मीटर को उखाड़ लिया गया। सचल दल के एई जितेन्द्र पाल ने बताया कि कई बिजली मीटरों में शंट लगाकर बिलों को ९० प्रतिशत तक कम किया जा रहा है। संबंधित पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने विजलेंस टीम को शहर में छापेमारी कर मीटरों में शंट चेक करने के निर्देश दिये। विद्युत चेकिंग से मोहल्लों में हड़कंप मच गया।