विभिन्न बालिका इंटर कालेज में कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग के द्वारा प्रदेश सरकार की योजना मिशन निरामया: के बारे में विस्तार से छात्राओं को जानकारी दी गई। देश से लेकर विदेश तक हॉस्पिटल से लेकर मेडिकल कॉलेज तक नर्सिंग पाठ्यक्रम की अपार मांग है।
नर्सिंग क्षेत्र मेडिकल क्षेत्र से जुड़ा एक ऐसा प्रोफेशन है, जो समय के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। वर्तमान समय में देश से लेकर विदेश तक नर्सिंग प्रोफेशनल्स की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। छात्र-छात्राओं में नर्सिंग प्रोफेशन के प्रति जागरूकता को बढ़ाते हुए उ0प0 सरकार की योजना मिशन निरामया: एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग लखनऊ के निर्देशानुसार मंगलवार को स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा कल्याण इंटर कॉलेज टिकुरियन नगला, पी0डी0ई0वी0 इंटर कॉलेज, सिटी गल्र्स इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, कनोडिया इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग की काउंसलिंग टीम के द्वारा छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गयी कि नर्सिंग के क्षेत्र में उपलब्ध कोर्स करने के बाद ही आपके पास रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। जिससे आप अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ द्वारा इस प्रकार की करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आदि लोग मौजूद रहे।