जटाओं से रामरथ खींच अयोध्या पहुंचने का लिया संकल्प
रिपोर्ट हेमन्त गोस्वामी
महोबा, समृद्धि न्यूज, उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक राम भक्त द्वारा राम की भक्ति का अनोखा अंदाज देखने को मिला है। पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के दमोह जिला से एक रामभक्त ने अपने जटाओं से रामरथ को खींचकर अयोध्या ले जाने का संकल्प लिया है ।महोबा मुख्यालय के लोगों ने इस भक्ति का अनोखा अंदाज देख रामभक्त बद्री बाबा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर उन्हें विदा किया है। जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में दूर-दूर से भक्तों का ताता लगना शुरू हो गया है। उसी दिव्य प्राण प्रतिष्ठा में पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के दमोह जिला के बद्री बाबा ने अपनी जटाओं से रामरथ बांधकर खींच कर ले जाते हुए महोबा से गुजरने पर मुख्यालय के राम भक्तों ने रामभक्त बद्री बाबा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया है। बद्री बाबा ने बताया की अपने गांव बटियागढ़ से अयोध्या तक 576 किलोमीटर का अपनी जटाओं से रामरथ को खींचकर ले जाने का संकल्प लिया है जिसमें बताया कि गुरु जी श्री श्री 108 देवलिया जी की प्रेरणा व राम जी की कृपा से यह सफर पूरा कर पाने में सफलता मिलेगी। दमोह से छतरपुर जिला होते हुए महोबा तक 210 किलोमीटर अपनी जटाओं से पैदल रामरथ खींचने का सफर पूरा कर लिया है।