प्रधानाध्यापक ने पुलिस से जांच कर कार्यवाई की मांग की
जलालाबाद, समृद्धि न्यूज़। क्षेत्र के अलीनगर स्थित अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने कक्षा कक्ष में लगे ताले को तोड़ दिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अबधनारायण ने बताया कि अराजकतत्वों के द्वारा विगत दस दिनों के अंदर विद्यालय परिसर के प्रवेश द्वार पर लगाए जाने वाले ताले को तीन- चार बार तोड़ा जा चुका है। जबकि विद्यालय में विद्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण विभागीय अभिलेख , विभाग के द्वारा उपलब्ध कराए गए दोनों टैबलेट्स , विभाग के द्वारा आदर्श किचन की स्थापना हेतु भेजी गई धनराशि से स्टील के क्रय किए बर्तन एवं अन्य सामग्री जैसे प्रेशर कुकर, भगौना, आटा एवं चावल रखने हेतु एयर टाईट कंटेनर, गैस सिलेंडर तथा पीएम पोषण योजना के अंतर्गत बनने वाले भोजन से संबंधित उपकरण आदि रखे रहते है। बताया कि रोज की भांति गुरुवार को सुबह 8:25 बजे विद्यालय पहुंचा तो देखा कि एक कक्ष में लगा ताला अज्ञात लोगों के द्वारा तोड़ दिया गया। उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान अलीनगर प्रतिनिधि हरिश्चन्द्र बाथम, डॉयल 112 तथा विभागीय अधिकारियों दी। सूचना पर डॉयल 112 मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल की। घटना के संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने चौकी प्रभारी पचोर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिर्वा को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाई करने की मांग की है।