समृद्धि न्यूज़ कमालगंज- अज्ञात चोरों ने एक घर को फिर से बनाया निशाना जानकारी के अनुसार विनोद पुत्र स्वर्गीय कुंज बिहारी मोहल्ला जवाहर नगर थाना कमालगंज
प्रार्थी के घर जाल तोड़कर चोरी हो गई है घर के अंदर से एक हार एक चैन मंगलसूत्र 3 अंगूठी एक जोड़ा पायल एक जोड़ा झुमका नगद ₹10000 प्रार्थी विनोद कुमार के पुत्र शिवम कुमार का भी कुछ सामान रखा हुआ था जिसमें नगद ₹100000 अपने छोटे बेटे की शादी के लिए अन्य सामान में 15 साड़ी चांदी की प्लेट पीतल के बर्तन होम थिएटर एवं दो पायल दो झाले एक बेशर एक जोड़ी कुंडल जो कि बड़े बक्से में रखे हुए थे वहीं अन्य सामान घर से चोरी हो गए टेंट हाउस वाले का एक लोहे का पाइप कई महीनों से रखा हुआ था पाइप निकलवाने आया तो घर पर ताला लगा हुआ था बाहर से चढ़कर पाइप उतरवाने के लिए बोल रहा था जीत पर मना करने पर ताला खोलकर पाइप उत्तर वाया गया उसी रात में चोरी की वारदात हो गई पुलिस ने शिकायत के आधार पर मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया
