कंपिल, समृद्धि न्यूज। अज्ञात वाहन की टक्कर से हलवाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्वजन उसे निजी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही स्वजन बिलखने लगे। स्वजन शव लेकर घर चले गए।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बारह पत्थर निवासी ५० वर्षीय भूरे प्रजापति की जनपद बदायूं स्थित कंपिल-अटैना मार्ग पर अटैना घाट के निकट भूरे मिष्ठान भंडार के नाम से दुकान है। सोमवार देर रात भूरे दूकान को बंद कर बाइक से घर वापस जा रहे थे। जैसे ही वह कारव मोड़ के निकट पहुंचे। उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर सडक़ पर जा गिरे। राहगीरों ने स्वजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन उन्हें इलाज के लिए फर्रुखाबाद स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। स्वजन शव लेकर घर चले गए। मौत की खबर मिलते ही स्वजन बिलखने लगे। मृतक की पत्नी सरोजिनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के चार पुत्र कुलदीप, प्रदीप, संदीप, दीपक हैं। स्वजनों ने बिना किसी कार्रवाई के मंगलवार देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से हलवाई की मौत
