Headlines

प्रयागराज में कुंभ के चलते 24 फरवरी को रद्द की गई यूपी बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी है. यह परीक्षा सिर्फ प्रयागराज में रद्द की गई है. अधिकारियों के मुताबिक, महाकुंभ के कारण प्रयागराज में यूपी बोर्ड की परीक्षा रद्द की गई है. 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा बाद में कराई जाएगी.माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि 24 तारीख को होने वाली परीक्षा 9 मार्च को होगी. गौरतलब है कि 24 फरवरी को हाई स्‍कूल की पहली पाली सुबह 8:30 से सुबह 11:45 तक हिंदी, प्रारंभिक हिंदी का पेपर है. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:15 तक हिंदी, सामान्‍य हिंदी का पेपर होगा. 

बाकी जिलों में शेड्यूल के अनुसार ही होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 24 फरवरी को सिर्फ प्रयागराज में होने वाली परीक्षा को रद्द किया गया है. बाकी जिलों में परीक्षा आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार ही होगी. बता दें, तीन दिन बाद यानी 24 फरवरी से ही यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो रही है. माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं. हर जिले में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी.

सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट तैनात किए गए

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे. 24 फरवरी से होने वाली परीक्षा के लिए 1283 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए एग्जाम सेंटर के प्रबंधक और प्रधानाचार्य भी तनाव में हैं. वहीं बिना नकल वाली शांति पूर्वक परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है.

8140 परीक्षा केंद्र बनाए

प्रयागराज के अलावा बाकी जिलों में बोर्ड परीक्षाएं दिए गए शेड्यूल के हिसाब से कराईं जाएंगी. इसके लिए बोर्ड ने खास इंतजाम कर लिए हैं. पूरे प्रदेश में 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 576 राजकीय और 3,446 अशासकीय सहायता प्राप्त और 4,118 स्ववित्त पोषित स्कूल शामिल हैं. इनमें से 306 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 692 को संवेदनशील घोषित किया गया है. इन पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहां से ऑनलाइन सभी केंद्रों पर निगरानी रखी जा सकेगी.

हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा की बात करें तो इसमें 27,32,216 छात्र और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 27,05,017 छात्र शामिल होंगे. बोर्ड ने आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए पहले से ही अतिरिक्त रिजर्व सेट्स भी तैयार रखे हैं. इन्हें स्ट्रॉन्ग रूम में रखवा दिया है और परीक्षा केंद्रों पर आंसर शीट्स की अदला-बदली रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाए गए हैं.

टोल फ्री नंबर जारी

यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा के दौरान छात्रों और अभिभावकों को अगर किसी तरह की समस्याएं आती हैं तो उनके समाधान के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं. 18001806607 और 18001806608 पर स्टूडेंट्स या उनके पैरेंट्स कॉल करके प्रोब्लम का सोल्युशन हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर 9250758324 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *